.भारत डोमेन ( .BHARAT Domain )

मेरा पहला हिंदी ब्लॉग | मैं इसे सरल रखने की कोशिश करुंगा |

इतने साल डोमेन बिज़नस में गुज़ारने के बाद मैने सोचा क्यो ना इसी के बारे में कुछ लिखा जाये  |

इस 15 अगस्त के अवसर पर नेशनल इंटरनेट एक्साचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) के प्राधिकार के तहत प्रचालित .IN Registry  ने .भारत ( .BHARAT ) डोमेन का शुभारंभ किया है |

भारतीय आबादी के एक बहुत छोटे से अनुपात अंग्रेजी साक्षर है | .भारत के शुभारंभ से देश के अनुसार स्थानीय भाषा और स्थानीय भाषा के कन्टैंट के उपयोग के माध्यम से इंटरनेट की पहुंच बढ़ाने के लिए मदद होगी |

.भारत (.BHARAT) डोमेन का पहले चरण में निम्न भाषा में शुभारंभ किया जाएगा : बोडो (बोरो), डोगरी, हिंदी, कोंकणी, मैथिली, मराठी, नेपाली और सिंधीदेवनागरी |

.भारत IDN पंजीकृत के इस चरण में देवनागरी लिपि के लिए किया जाएगा | NIXI चरणबद्ध तरीके से 09:00 IST (03:30 यूटीसी), 15 अगस्त 2014 पर .भारत  Sunrise पंजीकरण का शुभारंभ करेंगे | Sunrise जानकारी .IN मान्यता प्राप्त रजिस्ट्रारों के साथ उपलब्ध है | Sunrise अवधि में ट्रेडमार्क के मालिकों के स्वामित्व वाले चिह्न युक्त एक डोमेन नाम पंजीकृत (Register) कर सकते हैं |

.भारत IDNs  18 नवंबर 2014 से पहले आओ पहले पाओ नियम पर उपलब्ध होगा |

इससे पहले .COM Registry भी हिन्दी डोमेन Register करने की सुविधा देती रही है, पर यह पुरा नाम हिन्दी में नही होता था ( e.g. विनय.com )

.भारत (.BHARAT) के शुभारंभ के साथ हम भारत की इंटरनेट Industry के एक नये युग कि शुरुआत का भी शुभारंभ कर रहे हैं |

इस स्तम्भ का हिन्दी यूआरएल (URL) :: विनय.com/हिन्दी/भारत-डोमेन-bharat-domain.html

1 Comment on this post

  • Max

    September 25, 2016 at 12:24 am
    Can anyone provide few examples of a working .भारत website....I could not find a single website which is online using .भारत tld I booked this domain name to set up a foreign exchange website in hindi.

Leave a Reply

© Vinay Murarka. All rights reserved.
Powered by V2Technosys